तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए डीएमके चीफ एम करूणानिधी

539

 

नई दिल्ली –

डीएमके चीफ एम करूणानिधी की तबियत अचानक शुक्रवार को फिर बिगड़ गई. डीएमके चीफ एम करूणानिधी लंबे समय से बीमार चल रहे है. उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बताया जा रहा है कि उनहेें आईसीयू में रखा गया है.

 

एम करूणानिधी के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है। वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद . प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे फोन पर बात का उनका हालचाल जाना. वहीं बात ये भी सामने आ रही है कि पीएम मोदी भी डीएमके चीफ एम करूणानिधी से मिलने जा सकते है.

 

करूणानिधी के बेटे स्टालिन ने  कहा अफवाहों पर न दे ध्यान

 

वहीं डीएमके चीफ एम करूणानिधी के बेटे स्टालिन ने उनके स्वास्थ के बारे में बताया कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एम करूणानिधी की स्वास्थ जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसेक लिए उनके समर्थकों ने पूजा और हवन शुरू कर दिया है. बिते दिन डीएमके चीफ एम करूणानिधी के बेटे स्टालिन ने एक बयान जारी कर लोगों से कहा कि वें डीएमके चीफ एम करूणानिधी के सेहत के बारे में फैली अफवाहों पर ध्यान न दें.

 

ये भी पढ़े : जानिए ट्रंप ने किम को क्यों कहा “धन्यवाद”

 

डीएमके चीफ एम करूणानिधी के बेटे स्टालिन ने कहा कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है औऱ बुखार औऱ इन्फेक्शन में कमी आई है.  उनकी तबीयत खराब उन्हें बिते दिन शुकवार को जब कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में उनके समर्थक की भीड़ लग गई जिसके कारण सुरक्षा बढ़ाई गई औऱ अतिरिक्त पुलिस बल के तैनात किया गया.

 

 

डीएमके चीफ एम करूणानिधी की स्वास्थ की जानकारी लेने के लिए कई बड़े नेता उनके घर जा रहे है औऱ करूणानिधी के लगातार संपर्क में है. डीएमके चीफ एम करूणानिधी के घर के बाहर भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक की भीड़ उमड़ी पड़ी है.  वहीं एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनके स्वास्थ की जानकारी दी गई है जिसमें उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की बात कहीं गई है.