राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा

1151


नईदिल्ली-
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल गांधी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हो गए। जिसमें उन्होंने किसानों के मुद्दे के साथ साथ उद्योगपतियों को दी जा रही तरजीह और राफेल सौदे के मुद्दे को भी उठाया। राहुल गांधी काफी आक्रामक मुड में थे। जिससे लोकसभा स्पीकर ने यह भी निर्देश दे दिया कि यह संसद है ना कि जनसभा। राहुल गांधी जी आप अपने शब्दों पर गौर करें। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योगपतियों को कर्जा माफ करने का एकतरफा निर्देश बताया जबकि किसानों के कर्जे को माफ नहीं किया गया। राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि जब चीन के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में झूला रहे थे तब देश के अंदर चीन की सेना थी हमारे सैनिक पर खतरे थे। उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आंखों में नहीं देख सकते हैं। राहुल गांधी के आक्रामक भाषण से सत्ता पक्ष के सांसद व मंत्री भी आक्रामक हो गए और हंगामा हो गया जिसके बाद स्पीकर ने लोकसभा को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।