अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” है कुछ खास

915

नई दिल्ली –

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म “गोल्ड” रिलीज हो रही है जिसकी चर्चा चारों और है. फिल्म गोल्ड से ही टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय भी डेब्यू कर रही है. फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने का कारण शायद फिल्म की स्टोरी भी है जिसमें अक्षय कुमार एक हॉकी कोच तपन दास के किरदार को निभाते नजर आएंगे जो भारत के आजाद होने के बाद ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने का सपना देखता है.

 

ये भी पढ़े : “ट्रैजडी क्वीन” मीना कुमारी को आज हर कोई कर रहा याद

 

फिल्म में 2 हजार एक्टर्स ने किया है काम

फिल्म गोल्ड की कहानी आजादी के पहले की है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में पुराने समय यानि दौर को एकदम रियल दिखाने के लिए 2 हजार एक्टर्स ने काम किया है जो इस फिल्म की विशेषता है. फिल्म के कई सीन लंदन में शूट किए गये है. लंदन में फिल्म के कई हिस्सों को शूट करने की वजह सिर्फ देश की आजादी के पहले के टाइम को दिखाने की है.

 

ये भी पढ़े : फिल्म “फन्ने खां” की रिलीज में नहीं कोई रूकावट, 3 अगस्त को ही रिलीज होगी फिल्म

 

अक्षय की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म में अगर अक्षय कुमार की बात करे तो अक्षय एक बंगाली वयक्ती के किरदार को निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर भी काफी दमदार है. फिल्म में अक्षय कुमार और मोनी रॉय के साथ कुनाल कपूर, विनीत सिंह सुन्नी कौशल, अमित साथ और निकिता दत्ता जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे.

 

 

क्या फिल्म गोल्ड कर पाएगी बॉक्स ऑफिस पर कमाल

वहीं इस फिल्म को रीमा कागती डारेक्ट कर रही है. फिल्म गोल्ड इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार है. अब ये भी देखने वाली बात होगी की अक्षय कुमार और फिल्म गोल्ड से डेब्यू करने जा रही मोनी रॉय की फिल्म “गोल्ड” लोगों को कितना सिनेमाधरो तक खींच पाती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.